पत्रकारिता की धौस दिखाने थाने पहुंचा पत्रकार,प्रतिबंधित क्षेत्र में बनाने लगा वीडियो

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिला के भरतकूप थाना क्षेत्र का मामला है जहां एक पत्रकार द्वारा पुलिस को रुतबा दिखाकर प्रतिबंधित क्षेत्र का वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है बताया जा रहा है कि एक तथाकथित पत्रकार भरतकूप थाने पहुंचा और थाने में रखें असलहे वा बन्दी गृह सहित अंदर की कई गुप्त जगह की वीडियो बनाने लगा जिसको देखते ही तत्काल थाने में उपस्थित पुलिस जवानों द्वारा वीडियो बनाने पर नाराजगी जाहिर की गई जिसको देखते हुए तथाकथित युवक द्वारा अपने आप को पत्रकार बता कर 1 न्यूज़ चैनल की आईडी दिखाते हुए रुतबा झाड़ने लगा लेकिन उपस्थित पुलिस जवानों के द्वारा सारी जानकारी थाना प्रभारी से लेने की बात कही गई और प्रतिबंधित क्षेत्रों की वीडियो ना बनाने की हिदायत दी गई लेकिन जब पत्रकार को पुलिस जवानों की बात रास नहीं आई तो फिर उनके द्वारा सोशल मीडिया में अपनी गलती छुपाने के लिए मनगढ़ंत खबरें लिखी जाने लगी वहीं सूत्रों की मानें तो अपने पुराने कई कारनामे छुपाने के लिए युवक न्यूज़ में काम करने लगा है ताकि उसकी पुरानी अपराधों पर पर्दा डाला जा सके और पत्रकार का दोष दिखाकर युवक छोटे-मोटे अपराध करता रहे।

*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
जनपद- चित्रकूट