पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट आरक्षियों की फाइनल रिहर्सल परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा पुलिस लाइन्स में विगत 06 माह से चल रहे प्रशिक्षण रिक्रूट आरक्षी नागरिक पुलिस आर0टी0सी0 की फाइनल रिहर्सल परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । 03.11.2020 से पुलिस लाइन्स चित्रकूट में 183 रिक्रूट आरक्षी नागरिक पुलिस को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण उपरान्त रिक्रूट आरक्षियों की बाह्य एवं अन्तः विषयों की परीक्षा सम्पन्न करायी गयी, पृथक-पृथक विषयों की परीक्षाओं में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को दिनांक 28.05.2021 को होने वाली फाइनल पासिंग आउट परेड में पुरुष्कृत किया जायेगा।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, शीतला प्रसाद पाण्डेय क्षेत्रधिकारी नगर/लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, घनश्याम पाण्डेय यातायात निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी उ0नि0(ए0पी0) हबीबउल्ला, आरटीसी मेजर आफाक खां एवं अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट