पीआरवी कर्मियों ने खोये हुये बच्चे को परिजनों से मिलाया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जनपद चित्रकूट पीआरवी 2036 थाना मारकुंडी अंतर्गत दिनाँक 25/05/2021 को समय 09:58 बजे इवेंट संख्या 4848 द्वारा घटनास्थल टिकरिया जमुनिहाई थाना मारकुंडी से कॉलर चंद्रहास पाठक द्वारा सूचना दी गयी कि लगभग 09 वर्षीय एक नाबालिग बच्चा मिला है।

इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को कॉलर ने बताया कि एक नाबालिग बच्चा मिला है लड़का अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था । पीआरवी कर्मी बच्चे को अपने साथ में लेकर कई ग्रामों में ले जाकर पहचान कराई गई लेकिन बच्चे के संबंध में कोई जानकारी नही हो पायी । पीआरवी कर्मी बच्चे को लेकर ग्राम इटवा बगराहा गये । ग्राम बगराहा में ग्राम बरुआ थाना मझगवां मध्य प्रदेश से बारात आई थी ।वहां पर जानकारी की गई तो पता चला कि बारात में आया हुआ एक बच्चा खो गया है जिसकी खोजबीन की गयी लेकिन कही मिल नही रहा था । पीआरवी कर्मियों ने बच्चे के माता पिता को बुलवा कर पहचान कराई तो बच्चा तुरंत अपने माता पिता को देखकर उनसे लिपट गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्चे संजय को सकुशल उसके पिता लल्लू और माँ सविता को सुपुर्द किया गया । बच्चे को पाकर उसके माता पिता खुश हुए एवं ग्रामवासियों द्वारा पीआरवी कर्मियों की भूरी भूरी प्रसंसा और सराहना की।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट