एक बार फिर चर्चा में आया ड्रग इंस्पेक्टर और नमन मेडिकल एजेंसी का मामला

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। कोविड की तीसरी लहर से बचाव और रोकथाम हेतु ज़िले के प्रभारी मंत्री/नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी का दौरा। कोविड अस्पताल और जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देख मंत्री ने की प्रशंसा, कहा हम तीसरी लहर का सामना करने के लिए सुविधाओं के साथ तैयार हैं। मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि कोरोना की आड़ पर व्यापारियों का शोषण नहीं होना चाहिए जिस क्रम में बीते दिनों एसडीएम कॉलोनी स्थित नमन मेडिकल एजेंसी में औषधि निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा अवैध वसूली और दवा व्यापारी के शोषण के मामले में नंदी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसमे दोषी अधिकारी के खिलाफ निश्चित कठोर कार्यवाही होगी।

नमन मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे के सहयोग से आज मंत्री नंदी को ज्ञापन सौंपा गया है। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि औषधि निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा सैम्पल के नाम पर भरे गए सैम्पल की गणना करवाकर दवाओं की वापसी करवाई जाएगी और दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होगी, मंत्री ने कहा कि व्यापारियों का भाजपा शासन में शोषण कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट