उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री चित्रकूट नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में किए जा रहे कोविड के रोकथाम एवं बचाव कार्य की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की गई।
बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के रोकथाम एवं बचाव में जनपद में क्या स्थिति रही है उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से मरीज आना शुरु है इसके बाद लगातार लोग संक्रमित हो रहे थे इस समय अब नए केस घट रहे हैं तथा जो मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे वह ठीक हुए हैं जनपद में अभियान चलाकर गांव गांव दवा का वितरण किया गया है टेस्टिंग के कार्य को बढ़ाया गया है 23 लैब टेक्नीशियन द्वारा सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है उन्होंने कोविड जांच की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, आरटी पीसीआर, एंटीजन टेस्टिंग, स्वस्थ रोगी, मृत्यु दर, कोविड-19 चिकित्सालय की स्थिति, जिसमें वेडो की व्यवस्था, एमसीएच विंग खोह की स्थिति, ऑक्सीजन की व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था, एकीकृत कोविड कमांड एंड सेंटर, टेलीमेडिसिन, निगरानी समिति, सैनिटाइजेशन, सफाई अभियान, आरआरटी टीम, जन जागरूकता अभियान, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, गेहूं खरीद केंद्र की स्थिति आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में कोविड 19 की प्रस्तुति में आप लोगों ने तत्परता से सराहनीय कार्य किया है इसमें लापरवाही न हो यह ध्यान देने की जरूरत है हम लोगों ने इस भीषण लड़ाई को लड़कर आगे बढ़े हैं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कोविड-19 से ग्रसित होते हुए भी उन्होंने लगातार समीक्षा की है ताकि हमारे प्रदेश की जनता को कोई समस्या न हो और अब मुख्यमंत्री जी द्वारा ताबड़तोड़ जनपदों का दौरा किया जा रहा है कहा कि जो भय का वातावरण था वह खत्म हो गया है बहुत ही तेजी से इस संक्रमण में प्रदेश में काबू पाया गया है भारत सरकार द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई जहाजों, रेलवे आदि के माध्यम से लगातार की जा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोई कमी न रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन को निर्देश दिए जा रहे हैं इसका परिणाम यह रहा है कि आज मुख्यमंत्री जी के कार्य को अन्य देश व प्रदेश सराह रहे हैं। कहा कि देश का सबसे बड़ा उत्तर प्रदेश प्रदेश है कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं पर अच्छा कार्य किया गया है कहा कि मुख्यमंत्री जी की टीम में हम आप सब लोग कार्य कर रहे हैं अस्पतालों में अच्छी साफ सफाई ऑक्सीजन की व्यवस्था सिलेंडर आदि की व्यवस्था है अब जनपद चित्रकूट संक्रमित में मिनिमम में आ गया है चित्रकूट जनपद जल्द शून्य स्तर पर आएगा उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी कोविड-19 के साथ-साथ विकास की भी अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान देकर जनपद के विकास कार्यों को कराएं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की बागडोर एक परम तपस्वी के हाथ में है वही प्रदेश की बागडोर एक कर्मयोगी के हाथ में है इसमें लगातार देश व प्रदेश का विकास हो रहा है।
प्रभारी मंत्री ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कोरोना कर्फ्यू की आड़ में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न किया जाए नहीं तो मैं सख्त कार्यवाही करूंगा।
बैठक में सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल ने कहा कि गांव में जो निगरानी समितियां गठित की गई है उन्हें सक्रिय किया जाए और उनको गांव में भ्रमण कराया जाए तथा बैठने का स्थान व समय भी निश्चित किया जाए ताकि अगर कोई अस्वस्थ व्यक्ति है तो वह उस टीम को बता कर दवा प्राप्त कर सकता है।
विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला ने कहा कि जो खाद्यान्न वितरण में पर्यवेक्षण अधिकारी लगाए गए हैं उन्हें भी इसको भी ना उनके रोकथाम व बचाव के संबंध में गांव में जन जागरूकता तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की जरूरत है ताकि लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करा सके।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल, महामंत्री अश्वनी कुमार अवस्थी, प्रकाश चंद्र केसरवानी,सरयू केसरवानी आदि जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.