हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विधायक संजू देवी द्वारा समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अयोध्या।

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर टाण्डा विधायक सन्जूदेवी द्वारा अपने कार्यालय पर टाण्डा में यूथ आइकॉन अम्बेडकर नगर के प्रवीण कुमार गुप्ता की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में जिले व टाण्डा के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सन्जूदेवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता रहे मौजूद।
विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने कहा की पत्रकारिता वह विधा है जहां सिद्धांत और मूल्यों से समझौता न करने वाले लेखन महारथी मां शारदा के साधनारत साधक दृढ़ निश्चयी पत्रकार निष्पक्ष यथार्थ की वर्तमान झांकी जन-जन तक संप्रेषित कर सहज सुलभ बनाते हैं एवं अपने पुरुषार्थ का सफल प्रत्यक्षीकरण करते हैं लोग चेतना जन की पीड़ा राष्ट्रप्रेम आपदा गरीबी राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक आदि समस्याओं को उजागर करने एवं उनका समाधान व निराकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं साथ ही स्वेच्छाचारी ता का अंत करने में अपने विवेक का साक्षात परिचय देते हैं इन्हीं अच्छे कार्यों की हम भूरी भूरी प्रशंसा सहित सराहना करते हैं ।
प्रवीण गुप्ता ने कहा कि पत्रकार लेखनी के सिद्धहस्त महा योद्धाओं की श्रृंखला में एक सुयोग्य कड़ी हैं आपके कार्य ही आपकी पहचान है । पत्रकार हर वर्ग व समाज के सुख दुख में सदैव उनकी कृतियों को उजागर करते रहते है इस अवसर पर आजम अंसारी ,प्रतीक सोनी , के के उपाध्याय ,के के कसौधन राम कुमार सोनी ,दानिश मेंहदी , नूर आलम , मोहम्मद यूसुफ,पवन चौरसिया, विमलेश विश्वकर्मा  , मिन्नतुल्लाह ,सरफराज अहमद राशिद ,ओमशंकर सोनी समेत दर्जनों पत्रकार रहे ।

रिपोर्ट-पवन चौरसिया अयोध्या मण्डल ब्यूरो