3 तारीख से 15 तारीख के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न का किया जाएगा वितरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फेज lll के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में अच्छादित अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से संबद्ध यूनिटों पर माह जून 2021 की 3 तारीख से 15 तारीख के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा समस्त कार्ड धारकों को यह भी सूचित किया जाता है कि माह जून 2021 हेतु आवंटित उक्त योजना का खाद्यान्न 15 जून 2021 तक ही वितरित होगा, इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फेजlll के अंतर्गत माह जून 2021 का खाद्यान्न वितरित नहीं होगा उक्त योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नियमित वितरण माह जून 2021 हेतु आवंटित खाद्यान्न 20 जून 2021 से निःशुल्क वितरित किया जाएगा इसलिए उपर्युक्तानुसार सभी कार्ड धारको से अनुरोध है कि वह अपना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना फेज l के अंतर्गत माह जून 2021 हेतु आवंटित खाद्यान्न 15 जून 2021 तक अवश्य प्राप्त कर लें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट