उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की बैठक जिला कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी ने नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण तथा शिक्षा सेक्टर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करें कि पांचवी पास करके समस्त विद्यार्थियों को पंजीकरण कर छठवीं कक्षा में पंजीकरण निश्चित हो जाए। इसी प्रकार आठवीं कक्षा में पास होने वाले समस्त विद्यार्थियों का नवी में पंजीकरण कराएं। छात्रों के अधिगम विकास के लिए यथासंभव की ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था कराएं। नीति आयोग द्वारा स्थापित कराए जा रहे हैं स्मार्ट क्लासेज की शिक्षकों की प्रशिक्षण की व्यवस्था कर सुनिश्चित कराएं तथा शासन से पाठ पुस्तकों की व्यवस्था होते ही छात्रों को उपलब्ध कराएं तथा स्कूल बंद होने की स्थिति में वास्तविक छात्रों की संख्या को कोटेदारों को समय से प्रेषित कर दी जाए जिससे उनके अभिभावक को मिड- डे – मील वाला गले की व्यवस्था समय से सुनिश्चित होती रहे स्वास्थ संबंधी चर्चाओं पर वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विकास संकेताको के अद्यतन करते समय ध्यान रहे की नीति आयोग के पोर्टल तथा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर एक समान सूचनाएं अपलोड कराई जाए इसके लिए एनम, आशा आदि को यथा आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए उनके कार्यों की सतत निगरानी की जाए तथा संकेताको में गिरावट के लिए उत्तरदायित्व का निर्धारण कराया जाए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सी0 एल0 चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, पीरामल फाउंडेशन के संचालक नफीस अहमद एवं कमल भट्टाचार्य आदि लोग उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.