जौनपुर:इण्डेन गैस ऐजेन्सी के ट्रालीमेन को पुलिस लाइन मे बुलाकर पुलिस वालो ने बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर आज जौनपुर एस पी आफिस पर शिकायत लेकर पहुचे संतोष सोनकर पुत्र अशरफी लाल सोनकर निवासी रामनगर भड़सरा का कहना था कि कल शाम को उसके मोबाइल पर एक मिस्ड काल आई थी,उसने जब काल करके उस नम्बर पर पुछा तो रान्ग नम्बर लगने की बात कहकर काल काट दिया गया था ।देर रात फिर उसी नम्बर से काल आई और एक पुलिस वाले ने उससे गाली गलौच कर धमकाते हुए देख लेने की बात कही।
आज सवेरे कुछ पुलिस वाले उसके घर आए और उसे पुलिस लाइन सुलह करने के लिए बुलाए ।
संतोष का आरोप है कि वहा बुलाकर तीन की संख्या मे पुलिस वालो ने उसे बेरहमी से पीटा और फर्जी मुकदमे मे फंसा देने की बात कह कर छोड़ दिया।लहुलुहान संतोष ने बताया कि वो थाना लाइन बाजार के बगल स्थित इण्डेन गैस ऐजेन्सी का गैस डिलिवरी का कार्य करता है।

और किसी तरह अपनी आजीविका चलाता है।पुलिस वाले न जाने कौनसी दुश्मनी उससे निकाल रहे है।वो पीटने वाले पुलिस वालो का नाम नही जान सका क्योकि उन लोगो ने वर्दी तो पहन रखी थी पर नेम प्लेट नही लगा रखी थी।
बहरहाल पुलिस के उक्त अमानवीय कृत्य की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारीयो से तो संतोष ने कर दी है,अब देखना यह है कि पुलिस अपने ही विभाग के गुन्डा पुलिस वालो के खिलाफ कितना एक्शन लेती है।