*सुखनेरी गांव में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रैली निकाली*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षैत्र के सारथल पुलिस थाना क्षेत्र के सुखनेरी गांव में नेहरू युवा केन्द्र बांरा के तत्वाधान मे आज दिनांक 18-01-2020 को साईकिल दिवस के अवसर पर सुखनेरी गाँव में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ,आंगनबाड़ी केन्द्र व ग्रामीण लोगों ने बढ चढ कर भाग लिया। रैली को रवाना श्री मान प्रधानाचार्य रामप्रसाद नागर व आंगनबाड़ी कायकर्ता पुष्प कवंर व चेतना नागर द्वारा फिट इंडिया की झण्डी दिखाकर किया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मण सिंह तवंर ने बताया कि अशोक कुमार, धनरूप मीणा, बबलू वर्मा, राजाराम मीणा, मनोज यादव, मनभर बैरागी, मीना वर्मा , रीना आदि लोगों ने रैली को सफल बनाने मे पूण सहयोग दिया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद