संचालित माटी कला संबंधित विकास के अंतर्गत माटी कला टूलकिट्स वितरण योजना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला संबंधित विकास के अंतर्गत माटी कला टूलकिट्स वितरण योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए जनपद को 35 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है माटी कला से जुड़े कुम्हार जाति के व्यक्तियों को माटी कला से संबंधित परंपरागत व प्रशिक्षित कारीगरों को माटी कला व माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक (पाटी्व्हील) को निःशुल्क वितरण किया जाना है इस योजना के अंतर्गत उद्यम संचालित करने के लिए टूल किट्स प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिनका नाम तहसीलदार द्वारा प्रेषित माटी कला कारीगरों के आंकड़ा संग्रह सूची में नाम सम्मिलित हो जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो वह अपना आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर निम्न प्रपत्र फोटो आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र अनुभव प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता राशन कार्ड के साथ ऑफलाइन आवेदन पूर्ण कर 20 जून 2021 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कोविड-19 में सुरक्षा हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सीआईसी रोड कर्वी चित्रकूट में प्रस्तुत कर सकते हैं लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा किया जाएगा तदोपरांत चयनित लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ से पावर चालित चाक प्राप्त होने पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वितरण कराया जाएगा विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सीआईसी रोड कर्वी चित्रकूट में संपर्क कर एवं मोबाइल नंबर 930 52 17401, 7388 19 3466 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट