आरोग्य सेतु एप पर भी पंजीकरण कराकर करा सकते है टीकाकरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 7 जून 2021 से 12 जून 2021 तक समय 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक बिना पूर्व पंजीकरण के वैक्सीनेशन किया जाएगा जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण स्थल चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी सीएचसी मऊ सीएचसी मानिकपुर सीएचसी रामनगर सीएचसी पहाड़ी सभी ब्लॉकों में न्याय पंचायत शिवरामपुर औदहा रामनगर वियावल भौरी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लोगों का किया जाएगा, वर्कप्लेस टीकाकरण 14 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु चित्रकूट इंटर कॉलेज तथा बीआरसी कर्वी में केवल शिक्षकों हेतु वृद्ध आश्रम विकलांग विश्वविद्यालय संबंधित संस्था के कार्मिकों हेतु एजुकेटेड गर्ल्स चाइल्ड ग्लोबली संस्था अन्य संस्थान संस्था के कार्मिकों हेतु बैंक एवं सरकारी कार्यालय संबंधित विभागों के कार्य में को हेत भारतीय विभाग पत्तन प्राधिकरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु वृद्धजन एवं दिव्यांग नागरिकों हेतु नियर टू होम वाले टीकाकरण सत्रों में किया जाएगा, पंजीकरण कराए जाने के बाद वैक्सीन हेतु सत्र स्थल 18 वर्ष से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु पूर्व से ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है पंजीकरण के बाद इनका टीकाकरण चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी सीएचसी मानिकपुर सीएचसी शिवरामपुर आईटीआई भांगा तुलसीदास महाविद्यालय कर्वी सीएचसी मऊ सीएचसी पहाड़ी शहरी पीएचसी कर्वी महिला स्पेशल टीकाकरण केवल महिला लाभार्थियों हेतु चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पूरे सप्ताह सीएचसी राजापुर में सोमवार एवं मंगलवार को सीएससी मऊ में बुधवार एवं गुरुवार को सीएचसी मानिकपुर में शुक्रवार एवं शनिवार को अन्य विशेष टीकाकरण से संबंधित सत्रों का आयोजन आवश्यकतानुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा स्वयं,sclfregistraton.cowin.gov.in अथवा आरोग्य सेतु एप पर भी पंजीकरण कराकर टीकाकरण करा सकते हैं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट