उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पहुंच मार्ग फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी से कहा कि जो जमीन सड़क के लिए कम पड़ रही है उसके लिए तत्काल व्यवस्था कराई जाए कार्यदाई संस्था यूपीडा के अधिकारी काऊ गारू को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए समय सीमा तय किया गया है उसी समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए। यूपीडा के अधिकारी ने बताया कि मुख्य सड़क का कार्य लगभग पूर्ण है पुल के कार्य तथा टोल प्लाजा का कार्य चल रहा है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अगल-बगल लिंक रोड भी बनाई जा रही है, बागे नदी पर निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पिलर पर कार्य चल रहा है करदाई संस्था के अधिकारी ने बताया कि बरसात के वजह से कार्य धीमा चल रहा है 70 पिलर में 52 पिलर बन गए हैं आर ओ बी के कार्य की भी स्वीकृति शासन से मिल गई है उस पर भी कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश है किबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कार्य पर तेजी लाई जाए तथा जो शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करें।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.