राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद: कस्बे में मानव संसाधन मंत्रालय,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल विभाग, द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फिट इंडिया साइक्लाथोंन शनिवार को आयोजित किया गया।व्याख्याता शंकर लाल नागर कार्यक्रम प्रभारी (एनएसएस) के अनुसार 18 जनवरी,दिन शनिवार के लिए भारत सरकार द्वारा लिए गए पूर्व निर्णय की पालना में अपने क्षेत्राधिकार में एनएसएस संचालित विद्यालयों के सभी स्कूलों में साइकिल चलाने वाले एनएसएस स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली निकाली गयीं।कार्यकारी प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर नें विद्यालय के सेवार्थीयों ओर स्टॉफ तथा अन्य बालकों ओर आम युवा नागरिक को कार्यक्रम में भाग लेंनें के लिए आभार जताया।कार्यक्रम प्रभारी नागर के अनुसार Fit India Cyclathon कार्यक्रम को सुबह प्रार्थना सभा के बाद 11.30 बजे स्कूल प्रांगण से कार्यकारी प्रधानाचार्य नागर नें हरी झण्डी दिखाकर साइक्लोथोंन को रवाना किया। साइक्लोथोंन यात्रा शाकम्बरी देवी के मन्दिर की डूंगरी पहुँच कर वापस 3 किलोमीटर कि यात्रा पुरी करके स्कूल में आकर हुआ समापन।मन्दिर परिसर में कार्यकारी प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर, एनएसएस प्रभारी व्याख्याता शंकर लाल नागर,लखन लाल माली,रमेश चंद गौत्तम,रामेश्वर शर्मा,कमलेश जी नें किया रैली को संबोधित बाद में सभी बालकों को नाश्ता भी कराया गया।कार्यक्रम प्रभारी नागर ने अपने उदबोधन में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हुई.फिट इंडिया अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा.पीएम ने इस मौके पर कहा, की “हमारे देश में फिटनेस लाइफ स्टाइल में ही शामिल है.अभी मंच पर जितनी प्रस्तुति हुई,उसके बाद मेरे भाषण की जरूरत ही नहीं है.”फिट इंडिया अभियान हर गांव और पंचायत स्तर से शुरू होकर खंड,जिला और राज्यों के स्तर पर चलेगा उन्होंने लोगों से कहा कि आप इसमें से किसी एक गतिविधि को अपना लें तो फिट इंडिया अभियान सफल हो जायेगा. मोदी ने कहा,”देश अपने उन युवा खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहता है जो दुनिया के किसी भी मंच पर भारत के तिरंगे को फहराने में जुटे हैं.वे हमारी उम्मीदों और आकांक्षाओं को
जो फिट है-वो हिट है।कैचवर्ड के साथ फिट इंडिया अभियान की शुरुआत हो चुकी है. फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल हुई. मोदी ने कहा, “फिटनेस स्वस्थ और समृद्ध जीवन की जरूरी शर्त है. हमारी संस्कृति में ही फिटनेस पर ध्यान दिया गया है. किसी बीमारी के बाद परहेज के रूप में भी हम स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाले काम करते हैं.”
मोदी ने कहा, *”व्यायामात् लभते स्वास्थ्यं दीर्घायुष्यं बलं सुखं। आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्.”*
मोदी ने कहा, “पूरी दुनिया में इस तरह के अभियान की जरूरत महसूस हो रही है. हेल्दी चाइना 2030 नाम की एक महत्वाकांक्षी योजना बनाकर अपने नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 15% लोगों को फिटनेस फ्रीक बनाने पर चर्चा हो रही है. ब्रिटेन में पांच लाख लोगों को स्वस्थ बनाने में जुटा है.अमेरिका-जर्मनी में फिटनेस पर कई बड़े काम हो रहे हैं.”फिट इंडिया के फिटनेस प्लान को बाकायदा उसे अपने स्कूल,कॉलेज या विश्वविद्यालय के पोर्टल, वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. मोदी ने कहा,”देश में सबको फिट रहना होगा. अपनी उर्जा बीमारियों के इलाज में नहीं, खुद को देश को आगे बढ़ाने में लगायें.आप जब एक लक्ष्य तय कर लेते हैं तो जीवन उसी के हिसाब से चलने लगता है. हमारी दिनचर्या वैसी ही बन जाती है।
खेल एवं युवा मामलों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रव्यापी आंदोलन की राष्ट्रव्यापी शुरुआत शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल होना ही चाहिए यह अभियान सबके लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा।
मोदी सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), आईओए, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय साइक्लिंग महासंघ जैसे राष्ट्रीय खेल महासंघों के सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा.
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस समिति के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा फिट इंडिया अभियान में निजी इकाइयों को भी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ‘मन की बात’ में कहा था कि आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।आप सभी नागरिक इस मुहिम से जुड़ कर मानसिक,शारीरिक रूप से मजबूत बन समाज और राष्ट्र की सेवा करें।फिट इंडिया साइक्लोथान रैली के स्कूल पहुँचने पर नागर नें सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.