राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद कस्बा क्षेत्र में पंचायत समिति मुख्यालय से आज दिनांक 18-01-2020 को फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन रखा गया । यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र बारां एंव राजकीय दानमल उच्च माध्यमिक विद्यालय और बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद के तत्वावधान में रखा गया ।
जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एंव ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली को रवाना श्रीमान प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा एंव छीपाबडौद के थानाधिकारी श्री रामावतार शर्मा द्वारा फिट इण्डिया की झण्डी दिखाकर किया गया।
रैली का रूट खेल मैदान से होते हुए सुभाष पार्क, हाट चौक होते हुए पंचायत समिति छीपाबडौद तक निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिति तंवर ने बताया कि नेहरू युवा मण्डल के सदस्य नोशीन अली, पवन वैष्णव राहुल जाटव, दीपक गोठानिया, हरीश जी टेलर, कल्याण जी कुशवाह, आदि लोगो ने रैली को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया और रैली को व्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु शारीरिक शिक्षक चन्दन सिंह भाटी ने अपनी सेवा दी
प्रशासन भी मौजूद रहा
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.