राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद कस्बे की सामाजिक सरोकार का कार्य करने वाली ह्यूमैनिटी सोसायटी ने “आपस में नहीं प्रकृति से हाथ मिलाएं, कोरोना महामारी मानवता पर पड़ रही भारी, प्रकृति के संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाए” इसी संकल्प के साथ कब्रिस्तान में पौधरोपण किया।अध्यक्ष मोहम्मद अजहर ने बताया कि शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देशभर में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए आधे दर्जन पीपल, शीशम, अशोका, ईमली के पौधे कब्रिस्तान में लगाएं गए और उनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड लगाए गए एंव रोजाना पानी डालने का संकल्प पदाधिकारी और सदस्यो के द्वारा लिया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद अजहर, उपाध्यक्ष ईरशाद हुसैन, कोषाध्यक्ष नोशीन अली, मीडिया प्रभारी अनीस खान, अकील खान, कैफ़ खान, राजा अली आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.