शादी में गया लड़के का हुआ अपहरण

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

जौनपुर जिले के अहमदपुर गांव के 17 साल के लडके को अपहरण करने का मामला सामने आया है लडके का नाम इशू और उम्र 17 बताया जा रहा है लडका जौनपुर जिले के अहमदपुर बंधवा गांव का रहने वाला है । लड़का 20/5/2021 को रामफेर की लडकी की सादी में पूरे परिवार के साथ गया था ।
कुछ समय बाद सादी में लड़का नही दिखाई देता है जिससे घरवाले परेशान होकर खोजने लगते है लडके की मां का कहना है की इशू किसी मोबाइल से काल किया था जिससे उसके रोने की आवाज आई फिर फोन कट गया
इसके बाद लडके की मां ने थाना जफराबाद में तहरीर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसके दोस्त गोलू को पकड़ा जो की इशू का दोस्त बताया जा रहा है
गोली इशू की बात 20 मिनट हुई है जिस दिन उसका अपहरण हुआ उसी दिन
इससे लडके की मां को सक हुआ की गोलू ही उसके लडके को साजिश के तहत अपहरण करवाया है थाना जफराबाद ना ही मुकदमा पंजीकृत किया ना ही इस मामले को गंभीरता से लिया आज इशू की कोई जानकारी नहीं मिल पाई जो की इशू के अपहरण होने की सारी जानकारी गोलू को है।