पीड़ित परिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भेजा पांच लाख की आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया मृतक परिवार को पाँच लाख की आर्थिक मदद बतादें विगत दिनों मखमेलपूर के प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था उसी बीच अखिलेश यादव का जौनपुर मे आगमन हुआ था तभी स्वं राजकुमार यादव के परिवार से मुलाकात हुई थी मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के दर्द महशूस कर आर्थिक मदद करने का निश्चय किया था जो विगत दिनों लखनऊ से मंल्हनी विधायक लकी यादव के द्वारा पाँच लाख चेक भेजा गया था जिसें आज समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे एक प्रतिदिन मंडल जिसमें विधायक शैलेंद्र यादव, जगदीश सोनकर, लकी यादव,जगदीश नरायन राय,डां के पी यादव उपाध्यक्ष श्याम बहादुर महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,के साथ स्वं राजकुमार यादव के गांव मखमेलपूर मे उनके आवास पर जाकर उनकी पत्नी सावित्री देवी को पाँच लाख चेक दिया गया वही अखिलेश यादव द्वारा इस दरियादिली की चर्चा जिले भर मे हो रही है जहां सरकार को ऐसे कमजोर पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए वहीं विपक्ष के नेता द्वारा ये कार्य बहुत ही सराहनीय बताया जा रहा है ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर