*विद्या भारती अखिल भारतीय कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 925 भैया बहिनो ने अपने ज्ञान की आहुति दी—जी एस वर्मा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडोद18 जनवरी विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबडोद के निर्देशन में आज तहसील के 40 केंद्रों पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें तहसील के पंजीकृत 957 में से 925 भैया बहिनो ने अपने ज्ञान की आहुति दी संस्कृति बोध परियोजना के तहसील संयोजक मेघराज नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय योजना से विद्यालय के संस्था प्रधान घनश्याम वर्मा को इस परीक्षा का महानियंत्रक एवं निर्देशक नियुक्त किया था जिनके मार्गदर्शन में ये सम्पूर्ण परीक्षा आज समयानुसार आयोजित की गई परीक्षा के सभी केंद्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी भैया बहिनो ने उत्साह एवं उमंग के साथ ये परीक्षा दी और सभी परीक्षा केंद्रों पर अनुशाषित तरीके से ये परीक्षा ली गयी और बहुत से परीक्षार्थियो को नवीन तकनीकी आधारित ओ एम आर सीट का प्रयोग किया गया जिससे बालको में नवीन विधा का ज्ञान हुआ और इस परीक्षा पर कड़ी नजर रखने हेतु 5 उड़नदस्ते जाँच दल बनाये गए जिससे अलग केंद्रों पर निरीक्षण किया गया

परीक्षा करवाने का उद्देश्य है कि हम हमारे मानवीय जीवन मूल्यों,एवं भारतीय संस्कृति के बारे में हमारे देश की शिक्षा नीति और देश एवं धर्म के लिये प्राणो को न्यौछावर होने वाले देशभक्त क्रांतिकारी के बारे में हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी ध्यान में रहे और हमारे देश के ऋषि मुनि देवी देवताओं के बारे में आने वाली पीढ़ी को भी बता सके परीक्षा केंद्रों में सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर सहित, बीलखेड़ा, भटगांव रांई, रावा, लक्ष्मीपुरा गुन्दलाई कुम्भाखेड़ा हरनावदा शाहजी, राजपुरा खालसा, मालोनी, सोहन हेड़ी, सालपुर मवासा, अग्रसेन विधा मन्दिर कलमोदिया, सेवनिया, शिमानी चिल्ड्रन स्कूल, बजाजपुर, कालाटोल , श्रीपुरा जागीर, गुलखेड़ी सारथल, सेवा भारती सीनियर,सेकेंडरी,खेड़ला जागीर, सेकूद, हरनावदी,तूमड़ा, सेतकोलु घाघोनिया,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक,छीपाब डोद, आदि परीक्षा केंद्रों पर रामदयाल गुर्जर, योगेंद्र कुशवाह, इन्द्रसिंह मीना, प्रहलाद मेघवाल, महावीर मीना, राजेश लोधा, राधा प्रजापति, दीपा भारती, सन्ध्या नामदेव, निधि वैष्णव, योगिता ऐरवाल रानू मालव,,तथा पर्यवेक्षक के रुप मे विजय कुमार चौरसिया, शिवराज गोचर,ने कार्य किया सभी परिक्षार्थियो को विद्या भारती कुरुक्षेत्र द्वारा जिला एवं प्रान्त में प्रथम आने पर गोल्ड मेडल,द्वितीय,रजत पदक, कांस्य पदक देकर सम्मानित किया जाएगा अंत मे परीक्षा महा नियंत्रक घनश्याम वर्मा द्वारा सभी विद्यालयों से इस संस्कृति ज्ञान परीक्षा करवाने में सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद