उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। ‘मेरा भारत महान’ इस पंक्ति को सार्थक करने के लिए युवा पूरी तरह से प्रयासरत हैं। उत्तर प्रदेश के युवा बेहतर भविष्य के लिए मतदान के माध्यम से ईमानदार और विकासपरक सोच वाले प्रतिनिधि को चुनने और भ्रष्ट लोगों का सामाजिक दुत्कार को पहली सीढ़ी मान रहे हैं। समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है।
भविष्य युवाओं के हाथ में है।’मेरा भारत महान’पंक्तियों को सार्थक करने के लिए युवाओं को पहल करनी होगी। युवाओं को तभी मौका मिलेगा जब भ्रष्टाचार खत्म होगा। इसके लिए सबसे पहला उपाय चुनाव के माध्यम से ईमानदार और विकासोन्मुख व्यक्ति को चुनना है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.