निराधार खबरों से दूर रहें शिक्षक-उदयराज मिश्र

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।वरिष्ठ शिक्षक नेता और माध्यमिक शिक्षक संघ,रॉय गुट के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने कुछेक शिक्षक नेताओं द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार से स्वयम को दूर रखने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर 2018 को बी एन इंटर कॉलेज,अकबरपुर में प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न चुनावों में पराजित श्री राजाराम वर्मा आजतक पराजय को स्वीकार करने की जगह कुचक्र रचकर पदाधिकारी बने हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि उक्त चुनाव में राजाराम वर्मा अपनी पराजय से खींझ कर निर्वाचन अधिकारी को अपशब्द देते हुए मतपत्रों को लूटकर फाड़ डाले थे।जिस बाबत निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर आजतक प्रांतीय नेतृत्व ने कोई निर्णय नहीं किया।यही कारण है कि उक्त वर्मा आज भी स्वयम को जिलाध्यक्ष मॉनते हुए पत्र जारी करते रहते हैं और उदयराज मिश्र
प्रांतीय नेताओं के ही इशारे पर राय संघ के नाम पर राजनीति करते हैं ।जबकि उनको पूरा संरक्षण माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता ही आज भी करते हैं।यही कारण है कि वर्मा जी आजकल पुनः विरोध में मुखरित हो रहे हैं।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर