दबंगो ने खड़ी फसल रौंदा,एफआईआर दर्ज

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अयोध्या
बड़ागांव अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के सत्ती चौरा चौकी अन्तर्गत मान्धता पुरवा निवासी बिधवा राम उरेही की 12 बीघा फसल रौंदने की वीडियो वायरल होने पर सोमवार को प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई ।
ज्ञात हो कि इस्माईल नगर सिहोरा मजरे मान्धता का पुरवा निवासी राम उरेही एक बुजुर्ग महिला हैं जो अपने लड्की के यहाँ रह्ती है।महिला के घर में इकलौते पुत्र कुलदीप वर्मा के अलावा कोई और नहीं रह्ता वह भी रोजी रोजगार की वजह से अधिकतर घर से बाहर ही रह्ता है। ईसी का फायदा उठाकर हाजीपुर बरसेंडी निवासी कृष्ण कुमार ने महिला की गन्ना,मकई,घुईया और उड़द की कुल 12 बीघे खड़ी फसल को तीन ट्रैक्टर ले जाकर बुरी तरह रौंद दिया।जब कुलदीप को इस बात का पता चला कि कोई उसके खेत में खड़ी फसल को रौंद रहा है तो तो वह मौके पर पहुंचा और उनको मना किया उसके बाद उसने डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 के आने के बाद भी दबंगो के सामने उनकी एक न चली और पूरी फसल को तहस नहस कर दिया।
थाना प्रभारी रौनाही रामाश्रय राय ने कुलदीप वर्मा द्वारा दी गई घटना की लिखित सुचना पर मुकदमा दर्ज किया ।

रिपोर्ट- पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल