वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित कल्याण केंद्र में अब फिर से चिकित्सालय की होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मानिकपुर वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित कल्याण केंद्र में अब फिर से चिकित्सालय की शुरुआत होगी इसके लिए रूपरेखा बनकर तैयार हो गई है संस्थान की ओर से अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सक का भी चयन कर लिया गया है यह शुरुआत 20 जून से होगी इसकी जानकारी संस्था के संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने दी। श्री मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण केंद्र में पहले अस्पताल संचालित था। जिसमें अलग-अलग चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे थे। बीच में चिकित्सक चले जाने की वजह से अस्पताल बंद हो गया था। लेकिन अब संस्था की ओर से फिर चिकित्सालय की शुरुआत कराई जा रही 20 जून से संचालित होने वाले अस्पताल में शुरुआती दौर पर जनरल रूम में उपचार शुरू होगा इसके बाद संस्थान खुद हॉस्पिटल का निर्माण कराएगा। ताकि आसपास व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को उपचार के लिए इधर उधर भटकना ना पड़ सके। चिकित्सालय का उद्घाटन समाजसेवी नरेंद्र पटेल और नगर पंचायत अध्यक्ष मानिकपुर विनोद द्विवेदी करेंगे। श्री मिश्र ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में उपचार की व्यवस्था ना होने की वजह से कॉल आदिवासी व अन्य गरीब तबके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उपचार के अभाव में तमाम लोग परेशान होते हैं। झोलाछाप डॉक्टर वा अन्य प्राइवेट चिकित्सकों की फीस और दवाएं इतनी महंगी होती हैं जिसकी वजह से गरीब वर्ग अपना इलाज नहीं करा पाता है। वनवासी कल्याण आश्रम हमेशा गरीबों की मदद करता आ रहा है। संस्था के संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के लिए एक एंबुलेंस भी स्वीकृत कराई गई है जो जल्द ही मिल जाएगी। एंबुलेंस मिलने से चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर उपचार करने में भी सफलता मिलेगी। साथ ही किसी गंभीर बीमार व्यक्ति व गर्भवती महिलाओं सहित अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय की देखरेख के लिए चिकित्सालय संचालन समिति का गठन किया गया है। जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रधान लिपिक हनुमान प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह, अजय तिवारी, नीलकमल शुक्ला,दिनेश सोनी और शंकर कोल को शामिल किया गया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट