उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर में पाबंद नामचीन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी लाखों रुपए की संपत्ति को ज़ब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राजकरण नैयर के निर्देश पर सरायख्वाजा थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने सदर तहसीलदार और हल्का लेखपाल को लेकर क्षेत्र के वांटेड
अपराधी नामचीन माफिया अजय चौहान पुत्र गुदर चौहान निवासी ग्राम सुल्तानपुर द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई लाखों रुपए की कई चल और अचल संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर तहसीलदार ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, राजस्व कानूनगो अखिलेश पाठक, लेखपाल अजय कनौजिया और सिकरारा थाना थानाध्यक्ष के साथ इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा भारी पुलिस फोर्स के साथ
सुल्तानपुर और खतीरपुर भैसा ग्राम सभा में 13 लाख रुपये से अधिक की कीमती संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा। 14 एक उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत जारी सूचना बोर्ड अंकित कर दिया।
इसके पहले पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवा कर उक्त अपराधी द्वारा गैंग बनाकर बड़ी वारदातों से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क की गई है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि अजय चौहान इलाके का वांटेड अपराधी है, उसके खिलाफ हत्या और कई अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.