उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने पट्टे धारकों द्वारा बकाया किस्त एवं डीएम एफ व टी सी एस की धनराशि जमा किए जाने, पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र व खनन योजना में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र में खनन कार्य किए जाने, खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं सुरक्षा मानकों के अनुसार खनन कार्य व ड्रिलिंग एवं ब्लास्टिंग किए जाने, खनन पट्टा क्षेत्र में वाहनों में उप खनिज ओं की लोडिंग निर्धारित मानक के अनुसार किए जाने, बिना अभिवहन पास के ओवर लोडिंग उप खनिज का परिवहन के संबंध में, खनन पट्टा क्षेत्र में 360 डिग्री दृश्यता वाली सीसीटीवी कैमरा का सुचारू रूप से क्रियान्वित हो ना जिसे कम से कम 30 दिन तक उसकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखना, खनन पट्टा क्षेत्र में नियमानुसार मशीन का प्रयोग सावधानी के संबंध में, पट्टा क्षेत्र से उप खनिजों के परिवहन मार्ग में धूल व गड्ढों से बचाव के संबंध में, पट्टा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी मजदूरों की सुरक्षा, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं पट्टा धारकों द्वारा किए गए उपाय के संबंध में, गाड़ियों में माइनटैग लगाने, खदानों में प्रबंधक फोरमैन की नियुक्ति खदानों का संचालन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किए जाने आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार पट्टा खदानों का संचालन कराया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसकी समीक्षा आप लगातार करते रहें कहीं पर भी अवैध खनन नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें और न ही ओवरलोड गाड़ियां चलें इसके लिए भी विशेष चेकिंग अभियान पुलिस राजस्व तथा परिवहन के अधिकारियों की टीम गठित कर लगाकर कार्यवाही किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह जिला खनिज अधिकारी सनी कौशल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.