सीडीओ ने विद्यालय कायाकल्प के तहत शिक्षकों व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ ली बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगरा बादशाहपुर। मुंगरा बादशाहपुर विकासखंड में स्थित सभागार में विद्यालयों के कायाकल्प के लिए कायाकल्प ऑपरेशन के संबंध में पंचायत सचिवों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ही एक ऐसा विभाग है जिसके द्वारा छात्रों के माध्यम से देश और समाज की दिशा बनती है। और जहां इन छात्रों का निर्माण होता है वह स्थान निश्चय ही संस्कार, क्षम्य और सुंदर होना चाहिए। बैठक में तय हुआ कि मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में कुल 135 प्राथमिक विद्यालय में 29 संतृप्त तो हो गया है तथा 106 कायाकल्प के लिए बाकी है। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कायाकल्प विद्यालयों में शुद्ध पेयजल बालक व बालिका शौचालय, मंत्रालय की टाइलीकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टीपल हैंड वॉच, श्यामपट्ट, रसोईघर, रेलिंग , रैम्म, वायरिंग एवं विद्युतीकरण आदि विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल, हैंड वास व शौचालय आदि क्रियाशील तत्काल में लाएं। इस अवसर पर डीपीआरओ संतोष कुमार, डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह, वीडियो पीयूष सिंह, विनोद तिवारी ,हंसराज सिंह, संजय मिश्रा, दिनेश सिंह, विजय कनौजिया, संजय कुमार, सूर्य प्रकाश उपाध्याय ,योगेंद्र सिंह, मृत्युंजय मिश्रा, विनीत सिंह व शशिकांत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर