कोविड-19 के टीकाकरण आदि के संबंध में ब्लाक कर्वी क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ हुई बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के टीकाकरण आदि से संबंध में ब्लाक कर्वी क्षेत्र की माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 के टीकाकरण का कार्य तेजी से कराया जाए जिसमें आप लोग का पूरा सहयोग करे आप अपने शिक्षकों के माध्यम से छात्रों तथा युवाओं को प्रेरित करें उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम पहले प्रधानाध्यापक टीकाकरण कराएं तथा उसके बाद अपने अध्यापकों को भी टीकाकरण के लिए कहें। टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा हो उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, जिला अस्पताल आदि जगहों पर बनाया गया है जिसको आप लोग अपने छात्रों एवं युवाओं को प्रेरित करके टीकाकरण कराएं जिससे पठन-पाठन जो बाधित हो रही है उसको सुचारू रूप से चलाया जाए। इस बीमारी का एक ही मात्र उपाय है टीकाकरण जो सभी को लगवाना अनिवार्य है जिससे इस बीमारी से निजात मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह बीमारी बहुत घातक है इससे बचने के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है तथा छात्रों एवं युवाओं को अधिक से अधिक प्रेरित करें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज को निर्देश दिए कि वह समय से स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं टीकाकरण स्थलों पर उपलब्ध रहे। इसका विशेष ध्यान दें, किसी भी टीकाकरण स्थल पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

बैठक में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के प्रधानाध्यापक डॉ रणवीर सिंह चौहान, जे पी इंटर कॉलेज कर्वी, सहज गर्ल इंटर कॉलेज कर्वी, राजकीय इंटर कॉलेज घुरेटनपुर, राजकीय हाई स्कूल शिवरामपुर आदि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट