“न मैं गिरा,और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..! पर.. लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे…!!” तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं फिर भी जी गया-राजाराम वर्मा

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट अम्बेडकर नगर के नेक ,ईमानदार दयालु संघर्षशील, कर्मठ,यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री राजाराम वर्मा जी न कभी किसी के खिलाफ कुचक्र रचे हैं, न रचेंगे, उनका इतिहास बेदाग रहा है, उन्होंने कभी नीच हरकत नहीं की है, न ही किसी प्रबंधक, प्रधानाचार्य ,मिलीभगत करके उसके विद्यालय की किसी शिक्षक के खिलाफ शोषण करवाया,न तो किसी को गलत सलाह देकर अपने दूसरे खेमे के शिक्षकों के प्रधानाचार्य से मिलकर उनका वेतन कटवाने का प्रयास किया। शिक्षकों के हित के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर मदद देने का प्रयास करते हैं, किया हू । जो सच रहा है उसी के साथ हमेशा रहे हैं, संघर्ष किए हैं, न कभी दलाली किए हैं ,न ठगी किए हैं। पूरा जीवन शिक्षकों के हित के लिए और संगठन के हित के लिए कार्य किए हैं, अपना तन -मन -धन सर्वस्व त्याग करके अपना घर परिवार होम कर शिक्षक हितों के लिए हमेशा टकराए हैं, लाठी खाएं हैं ,लड़े हैं, और लड़ते रहेंगे उनको गिराने के लिए बहुत सी विभिन्न तरह के लोग यहां तक कि कुछ जातिवादी लोग भी काटने के लिए आई और चली गई लेकिन उनका मनोबल नहीं तोड़ पाए। इसी नाते श्री राजाराम शिक्षकों के बीच जनप्रिय, लोकप्रिय नेता है शिक्षकों के। जहा तक 2018 का चुनाव कि बात है वह चुनाव हम हारे नहीं थे बल्कि उस दिन चुनाव हुआ ही नहीं था बल्कि घोर विवाद के बाद 24 दिसंबर 2018 को जब चुनाव की बात नहीं बनी झगड़ा इतना ज्यादा हो चुका था कि मारपीट या बलवा हो सकता था वहां इसलिए उन्होंने बुद्धिमानी से निर्णय लेते हुए और साथी शिक्षकों के कहने पर उस दिन चुनाव स्थगित हो गया उस समय के चुनाव अधिकारी द्वारा एक तरफा पक्षपात कराने की जब भूमिका संदिग्ध हुई तो ऐसा निर्णय लेना पड़ा था और सभी ने चुनाव का बायकाट किया था बाद में मामला प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के पास गया आदरणीय शर्मा जी ने स्वयं दोनों पक्षों की बात सुनी थी अलग-अलग लोग जाकर कहे अपनी बात । वहां से पत्र भी जारी हुआ था कि यहां पर पुनः चुनाव कराया जाए, इस चुनाव में शिक्षकों के मसीहा आदरणीय शर्मा जी पूरा निगाह खुद रखे हुए थे खुद फोन करके चुनाव अधिकारी, व संगठन के लोगों से पल-पल की खबर ले रहे थे । और पल-पल की खबर ले रहे थे। परन्तु उस दिन के चुनाव में जिसमें दूसरी टीम के लोग खेमे के लोग आए नहीं चुनाव में जब प्रदेश पदाधिकारी आदरणीय श्री वी.के. मिश्र मंडलीय मंत्री कानपुर, आदरणीय श्री श्रीकृष्ण यादव जी , आदरणीय श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर जी कन्नौज और लखनऊ से चलकर आए थे चुनाव अधिकारी के रूप में उन लोगों की मौजूदगी में उस दिन जब चुनाव होने लगा तो इन लोगों द्वारा पुर्व में भी तथा चुनाव के दिन भी बहुत प्रयास किया गया कि सभी लोग आज चुनाव में आएं और बाकायदा चुनाव हो बार-बार संदेश भी भेजा गया था अखबारों में समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर भी दूसरे खेमे के लोग नहीं आए थे अंत में जो लोग मौजूद थे उन्हीं की उपस्थिति में चुनाव हुए और श्री राजाराम वर्मा जी , श्री अजय कुमार यादव , निर्विरोध चुनाव जीते । बाद में 2020, 2021 में चुनाव हुआ परंतु उस खेमे के लोग सदस्यता शुल्क जमा किए नहीं न ही संगठन में रहे हैं। बल्कि शर्मा गुट के समांतर पता नहीं किसके इशारे पर (जो कि वह स्वयं कह रहे हैं की शीर्ष नेतृत्व के कहने पर मैंने गुट बनाया) हम लोग चाहते भी थे संगठन का सदस्यता शुल्क जमा करके चुनाव लड़ेंगे। लेकिन वह लोग जो स्वतंत्र रहे अच्छा ठीक है, फिर भी जिसमें अभी हाल ही में चुनाव पिछले कुछ माह पहले बीता आजमगढ़ के आदरणीय श्री मुन्नू यादव की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी बनकर आए थे उनकी उपस्थिति में भी दूसरे खेमे के लोग न सदस्य शुल्क जमा किए थे न ही आए। यहां उनकी स्वतंत्र राजनीति है वह लोग अच्छा काम करते हैं या बुरा काम करते हैं उसे शर्मा गुट का कोई लेना देना नहीं है ।शर्मा गुट की अपना सिद्धांत अपनी नीति है हम उम्र के इस मोड़ पर भी बुजुर्गी के इस आलम में भी अपने शिक्षकों के लिए जितना भी मनोयोग से कर पाते हैं करते हैं । और जीवन के अंतिम सांस तक करते रहेंगे उनके हितों के लिए कार्य।आज जब लगातार फिर से दबाव बन रहा था कि अम्बेडकरनगर में कंफ्यूजन है माध्यमिक शिक्षक संघ के वहां कितने संगठन है कई लोग संगठन का नाम लिख रहे हैं जबकि चुनाव जो हुए हैं यहां से भेजी हुई टीम द्वारा की निगरानी में चुनाव में जिला अध्यक्ष श्रीराजाराम वर्मा जी चुने गए हैं और यह कंफ्यूजन क्यों पैदा हो रहा है इसका खंडन करिए। इस नाते शीर्ष नेतृत्व के आदेशों का पालन करने के लिए बताया गया है माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के इतर जो भी गुट है उनका अपना अपना काम है अपनी अपनी राजनीति है हमें उससे कोई लेना-देना नहीं स्वतंत्र निस्वार्थ काम करें यही कामना। हमारे लिए संपूर्ण प्रदेश,जिले के शिक्षक एक समान है ,जो भी पीड़ित, परेशान शिक्षक हमारे पास में आए हम उसकी निस्वार्थ मदद किये है चाहे वह जिस जात धर्म का हो ,तदर्थ हो, वित्तविहीन हो या आयोग का हो, हम सबकी मदद करते रहे हैं करते रहेंगे। जो संगठन का सिद्धांत और नियम है नीति है हम उसी पर सदा चले हैं, उसी पर सदा चलेंगे हम केवल अपने शिक्षक संघ के नेताओं का जो आदेश होगा उसको माने है संगठन के शीर्ष नेताओं का जो आदेश होगा उसको मानेंगे, सदा संगठन की नीति सिद्धांतों पर चलेंगे उसी को मानेंगे। जनपद में कुछ लोगों को श्री वर्मा जी से बेहद तकलीफ है, क्योंकि उनकी महत्वकांक्षी उनका स्वार्थ सिद्ध नहीं हुआ, जलन है वह हमेशा षड़यंत्र रचा करते हैं और शर्मा गुट को हमेशा बदनाम करते रहते हैं और शर्मा गुट संगठन के खिलाफ हमेशा दुष्प्रचार करते हैं यह लोग संगठन में न रहते हुए भी झूठा दम्भं भरते हैं कहेंगे हम संगठन के साथ हैं लेकिन संगठन के पीठ पर छुरा भोंकने का काम करते हैं
राजाराम वर्मा जिला अध्यक्ष
अजय कुमार यादव जिला मंत्री
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट अम्बेडकरनगर

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर