डीएम ने नगर वासियों से टीकाकरण कराए जाने के लिए किए संवाद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज राम लीला भवन तरौहा व शंकर बाजार कर्वी काली देवी मंदिर के पास चौपाल लगाकर वहां के निवासियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी को देखते हुए आप लोग वैक्सीन अवश्य लगाएं इस बीमारी से निश्चिंत न हो, यह महामारी अभी है इसके बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान देंकहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश के वैज्ञानिकों ने यह वैक्सीन को खोजा है जिसमें पहले जो बीमार लोग थे उन्हें लगाया गया है अब इस वैक्सीन को 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को लगाई जा रही है कहा कि स्कूल कॉलेज बंद है बच्चों की पढ़ाई बंद है आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि हमारी व्यवस्था फिर से सुचारू रूप से चल सके इस वैक्सीन के प्रति अगर कोई भ्रांति है तो उसको अपने दिमाग से हटाने यह बच्ची निःशुल्क लगाई जा रही है इसको लगने से बहुत बड़ी सुरक्षा मिल जाएगी हमारे जनपद में काफी लोग इस महामारी से हमारे बीच नहीं रहे आप लोग किसी के अफवाह में ना पड़े अभी तक जनपद में 46 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाया है प्रतिदिन एक हजार से डेढ़ हजार लोग टीका लगवा रहे हैं इस बीमारी के चलते आप लोगों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई है हमारी माताएं बहने भी बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाएं शासन ने प्रयास किया है तो इस निःशुल्क वैक्सीन को अवश्य लगाएं। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज को निर्देश दिए की यहां पर सोमवार को टीकाकरण का कैंप लगाया जाए और अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए।
उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश ने कहा कि कोरोनावायरस भीषण प्रकोप चल रहा है प्रशासन गांव गांव में लगातार टीकाकरण का कार्य करा रहे हैं टीका हमारे जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है अन्य जगहों पर लोग पैसा देकर वैक्सीन लगवा रहे हैं शासन द्वारा निःशुल्क टीका की व्यवस्था कराई गई है उसका आप लोग लाभ लें 18 वर्ष से 44 वर्ष तक 45 वर्ष से ऊपर के लोग सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं अगर परिवार में कोई 18 वर्ष से ऊपर इस टीका से छूट गया तो अगर उसे कोरोना हुआ तो वह पूरे परिवार को चपेट में ले लेगा कहा कि सर्दी खांसी बुखार जुकाम के अगर जब भी लक्षण आप लोगों को हो तो तत्काल स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी जांच कराकर दवा लेकर स्वस्थ रहें मेरी आप लोगों से अपील है परिवार व अगल-बगल के लोगों को प्रेरित करके टीका अवश्य लगवाएं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते आप लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं इस बीमारी से बचने का मात्र यह वैक्सीन ही तरीका है इस टीका के अलावा अन्य कोई दवा नहीं है हमारे जिले में 61 लोगों की मृत्यु हो गई है 18 वर्ष से ऊपर के लोग टीका अवश्य लगाएं इस टीका से घबराने की जरूरत नहीं है टीका लगने से हल्का फुल्का बुखार आदि आ सकता है जिसमें दवा दी जाती है उसे खाकर स्वस्थ हो जाएंगे यहां पर भी टीकाकरण का हम कैंप लगाएंगे इस टीका से महिलाएं भी दूर न रहे वह भी टीका अवश्य लगवाएं इसके अलावा जिला अस्पताल तथा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में भी कैंप लगा है वहां पर भी आप लोग टीका लगवा सकते हैं कहा कि अगस्त माह में तीसरी लहर आने की पूर्ण संभावना है जो छोटे बच्चों व जवान लोगों के लिए घातक है इसको देखते हुए वैक्सीनेशन कराएं।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया, नगर पालिका परिषद के एसआई केके शुक्ला सहित अन्य लोग तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट