मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना का किया जा रहा संचालन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा समन्वित विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना का संचालन किया जा रहा है वित्तीय वर्ष 2021- 22 हेतु जनपद चित्रकूट को चार इकाइयों की स्थापना हेतु लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है इस योजना के अंतर्गत माटी कला से संबंधित व्यवसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण घरेलू उपयोग के उत्पाद प्रेशर कुकर घड़ा सुराही जग कुल्हड़ गिलास कटोरी कप प्लेट एवं भवन निर्माण सामग्री फ्लोर टाइल्स वाशबेसिन तथा सजावटी सामान गुलदस्ता गार्डन पार्ट्स व लैम्प आदि बनाने वाले शिल्पी कारीगर को उद्योग की स्थापना करने के उद्देश्य से अधिकतम 10 लाख रुपए तक के प्रोजेक्ट पर बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराए जाने का प्राविधान है इसमें प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत उद्यमी अंशदान तथा 95 प्रतिशत बैंक का ऋण अनुमन्य होगा जो नियमानुसार 5 वर्ष के लिए देय होगा 25 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी अतः माटी कला से जुड़े एवं शिल्पी कारीगर जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर एवं संबंधित अभिलेखों सहित 30 जून 2021 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं अभ्यर्थी का साक्षर होना अनिवार्य है प्राप्त आवेदन पत्रों के चयन की कार्यवाही शासन द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से की जाएगी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चित्रकूट सीआईटी रोड के पास कर्वी चित्रकूट के दूरभाष नंबर 05198- 235 292 एवं मोबाइल नंबर 740 84 10 773 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट