उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
जफराबाद (जौनपुर)नगर पंचायत जफराबाद खुलेआम स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाते हुए दीवारों पर लिखे स्लोगन के बल पर स्वच्छता की मिसाल कायम कर रहा है। कोरोना महामारी काल में भी सफाई का रोना जहां क्षेत्रवासियों की मजबूरी बन रही है वही लापरवाही ग़ैर जिम्मेदारों की आदत हो चुकी है। जनमानस को स्वच्छता का ज्ञान सिखाने वाला जिम्मेदार अधिकारियों आज खुद लापरवाही दिख रही है आदर्श नगर पंचायत है जों की स्वच्छता और सफाई में एक अलग दृश्य होना चाहिए लेकिन अधिकारी कमिशन के चक्कर में लीन है कांजी अहमद नुर द्वितीय में लोगों का आरोप है कि यहां नियमित की जगह माह में कभी कदार नाली सफाई और झाड़ू लगाया जाता है जहां एक तरफ कोरोना महामारी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए लेकिन जफराबाद आदर्श नगर पंचायत का कार्य कागजों में ज्यादा दिखता है क्षेत्र में कूड़ो से पटी गलियां तथा कचरों से भरी बजबजाती नालियां अपनी बदहाली पर आंसू बहाते क्षेत्रवासियों तथा राहगीरों के आते जाते कोरोना महामारी को दवात दें रही है । देखना की ज़िम्मेदार अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं या सिर्फ आफिस में बैठ कर आदेश देंगे। उच्च अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और जफराबाद में साफ सफाई सही तरीके से कराया जाएं।
You must be logged in to post a comment.