इंदिरा हृदयेश का निधन शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति-उदयराज मिश्र

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकरनगर।उत्तर प्रदेश के विभाजन से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की शिक्षक विधायक तथा कालांतर में उत्तराखंड प्रदेश सृजित होने पर वहाँ की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती इंदिरा हृदयेश का निधन शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति है।ये उद्गार माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।श्री मिश्र उक्त हृदयेश के निधन पर आयोजित संक्षित शोकसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में 1997 के पूर्व श्रीमती यहां विधान परिषद में शिक्षक दल की सदस्य के रूप में लगातार कई बार विधायक रहीं।बाद में उत्तराखंड राज्य बनने पर वे वहां कॉंग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गईं और वित्त तथा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का दायित्वनिर्वहन किया।उनका निधन पार्टी की मीटिंग में भाग लेने हेतु दिल्ली जाने पर वहीं हो गया।
इस अवसर पर आयोजित शोकसभा में वरिष्ठ शिक्षक हरिप्रसाद यादव,जूनियर शिक्षक संघ के पूर्व जिलामंत्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी,सुधीर मिश्र,संजय यादव, राजेश मिश्र सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर