उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)खीरों ,रायबरेली। – 🌹मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है,होता वही है जो मंजूरे खुदा होता है🌹।उक्त पंक्तियां ग्राम सभा खीरों पर
बिल्कुल सटीक बैठती है।गत त्रिस्तरीय चुनाव के परिणाम के पहले खीरों ग्राम सभा के जिताऊ प्रत्यासी की मौत हो गयी थी।उप चुनाव में मृतक की पत्नी राजरानी ने अपना पर्चा फिर दाखिल किया। जिसमे राजरानी ने जीत का परचम 2374 मत प्राप्त कर लहराया । वहीं उपविजेता बजरंगी 1522 मत प्राप्त कर प्रधान पद का चुनाव हार गए ।वहीं सुरेश चौधरी 1099 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। राजरानी ने बजरंगी को 852 मतों से पराजित कर ग्राम प्रधान पद पर अपनी जीत दर्ज की ।
साथ ही विकास क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को सम्पन्न हुई । जिसमें ग्राम पंचायत बकुलिहा के सुमन, प्रियापाल, बृजेश, शशिराज, तारादेवी, कमला, राकेश कुमार सिंह, हरीलाल, रामविलास,अन्तिम कुमार ग्राम पंचायत निहस्था से महराना, धर्मेन्द्र कुमार, सन्तलाल, काजल निर्मल और लोदीपुर ग्राम पंचायत से धर्मेन्द्र कुमार, सुभाषिनी ग्राम पंचायत बरौला से शिवकण्ठ और केकती को विजेता घोषित किया गया । ग्राम पंचायत सेवनपुर से सुन्दारा, धर्मेन्द्र, अनुपम, प्रेमलता, देशराज और सन्तराम को व धुराई से गुड्डन व प्रेमश्वरी को विजेता घोषित किया गया । भीतरगांव से सविता और केसौली से प्रेमशंकर, सोनू, राजरानी, मालती तथा कान्हामऊ से स्नेहलता, आशादेवी, माधुरी और रमेश व बीजेमऊ खपुरा से रामबहादुर तथा नुनैरा से वीरेन्द्र कुमार को विजयी घोषित किया गया ।
रिपोर्ट चंदन सोनी संवाददाता लालगंज रायबरेली
You must be logged in to post a comment.