चित्रकूट पुलिस ने 08 जुआऱियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने अलग अलग 02 स्थानों से 08 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर तथा उनकी टीम द्वारा राघवपुरी सीतापुर से अभियुक्त राजेश पुत्र सुकरु रैदास, 2. लल्लू पुत्र जगदीश 3.रामप्रसाग पुत्र हीरालाल 4. राजनकरन पुत्र नौखेलाल निवासीगण राघवपुरी कस्बा व चौकी सीतापुर को ताश के पत्तों में हारजीत के बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 52 अदद ताश के पत्ते व 820/- रुपये, जामातलाशी से 470/- रुपये बरामद हुये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनिय के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। राधाकृष्ण तिवारी चौकी प्रभारी गनीवा तथा उनकी टीम द्वारा महुआगांव के पास से अभियुक्त 1.गोपाल मिश्रा पुत्र विद्यासागर 2. विजय बहादुर पुत्र महाराजदीन 3.मंगल सिंह पुत्र शिवबरन सिंह 4. रामसुहावन पुत्र रामेश्वर सिंह निवासीगण महुआगांव थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 52 अदद ताश के पत्ते व 3260/- रुपये ,जामातलाशी 580/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 13 जुआ अधिनिय के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट