उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। देर रात फील्ड से कवरेज कर घर वापस जा रहे जनतंत्र टीवी के संवाददाता शिवा निषाद के ऊपर भदेहदू के पास दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया । यह हमला दबंगो ने पत्रकार को डराने के लिए अवैध असलहे से की गयी कई राउंड फायरिंग फायर करके किया ।पत्रकार शिवा निषाद हमलावर द्वारा फायर करने के साथ गाली दे रहे दबंगो की आवाज पहचान कर पत्रकार ने उसका नाम लेकर पुकारा जिससे अपनी पहचान खुल जाने के डर से भयभीत होकर दबंग हमलावरों ने नहर किनारे झाड़ियों के बीच खड़ी बाइक को निकाल कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर रफ्फूचक्कर हो गये ।पत्रकार ने दबंग व्यक्ति की आवाज पहचान लिया और उसका नाम लेकर के चिल्लाने लगा जिससे भयभीत होकर हमलावर भाग खड़े हुए। आपको बतादें कि जनतंत्र टीवी के पत्रकार शिवा निषाद रात में चित्रकूट/ बांदा सांसद की खबर कवरेज करने के बाद अपने घर जा रहा था और वापस आते समय रास्ते में ग्राम भदेहदू के पास तभी रास्ते में अवैध असलहा धारियों ने पत्रकार के ऊपर कई राउंड की फायरिंग किया। हमलावरों द्वारा की गयी फायरिंग से पत्रकार की जान बाल-बाल बच गई। सूचना पर इलाकाई पुलिस के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट भी मौके में जांच-पड़ताल को पहुंचे जहां मौके से खाली खोखे बरामद हुए हैं ।बताते चलें कि जनतंत्र टीवी के पत्रकार शिवा निषाद एक तेजतर्रार कलमकार हैं और अधिकांश शराब ,बालू, व अन्य अनैतिक कार्यों की कवरेज करने के लिए जिले में जाने जाते हैं और इसी से खौफ खाए अपराधियों ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया ।लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह उक्ति चरितार्थ करते हुए भगवान ने पत्रकार शिवा निषाद को बाल-बाल बचा लिया ।पत्रकार के साथ हुई इस घटना से चित्रकूट के सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है चित्रकूट के अधिकांश वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द पत्रकार के ऊपर हमला करने वाले हमलावरों के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार इसे लेकर आंदोलन करेंगे और अपनी बात प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे ।आपको यह भी बता दें कि इस समय जिले में पत्रकार अपने आपको बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उनके ऊपर आए दिन कोई न कोई कुचक्र रचे जाते हैं और अगर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के ऊपर इस तरह हमले होते रहे तो जनता के सामने बेबाकी से अवैध कारनामों को कौन खोलकर रखेगा यह एक बड़ा प्रश्न उठ रहा है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.