उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जनपद चित्रकूट जिला के भरतकूप कस्बा शहर की सड़कें अतिक्रमण के चलते सिकुड़ रही है। पटरियों पर दुकानें सज गई हैं। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी प्रशासन आंख बंद किए हुए है।
लाकडाउन खुलने के चलते बाजार में भीड़ बढ़ गई हैं। लोग खरीदारी करने आ रहे हैं, लेकिन अतिक्रमण के चलते काफी परेशानी खड़ी हो रही है। यह स्थिति भरतकूप मंदिर रोड , चौराहा,सहित मुख्यमार्गों का है जंहा पर पटरियों पर दुकानें सज गई हैं। कुछ लोगों ने बाकायदा छाजन डाल लिया है। ऐसे में वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। आए दिन जाम लग रहा है, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। माफड़ा रोड ,या राष्ट्रीय राजमार्ग रोड स्थित मोड के समीप ठेले वालों का कब्जा हो गया है तो राष्ट्रीय राजमार्ग पटरी में सड़क तक दुकानें लग रही हैं। सब कुछ देखकर भी प्रशासन चुप्पी साधे है। भरतकूप बाजार में मंगलवार को दुकान खुलते ही भीड़ इस कदर रही कि लोग घंटों जाम में फंसे रहे। यही स्थिति मुख्यमार्ग तिराहे की भी रही। यहां भी दिन में कई बार जाम लगा। बाजार आए रमेश प्रसाद ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम में फंसने की मजबूरी हो गई है, जिससे काफी समय बर्बाद हो रहा है। वही लोगों का कहना है कि पटरियों पर कब्जा हो जाने से वाहन खड़ा करने में काफी दिक्कत व परेशानी होती है। जिससे सबकी निगाहें अब प्रशासन पर टिकी हुई है आखिर कब प्रशासन अभियान चलाएगा। और लोगों को जाम के हालात से मुक्ति मिल सकेगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.