राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से विश्व रक्तदाता दिवस एवं रक्तकोष फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय वर्चुल बैठक में अनिल मर्मिट समर्पण ब्लड डोनर को “कार्ल लेंडस्टिनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड-2021” से सम्मानित किया गया है!बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि मर्मिट द्वारा 42 वी बार रक्तदान करने व कोरोना काल मे जिले के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित 1472 यूनिट रक्त संग्रहित करवाने के लिये यह सम्मान दिया गया है!रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री ताराचंद शर्मा की एक चयन समिति द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया है!रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये मर्मिट को मिले अवार्ड से जिले के रक्त दाताओं में खुशी की लहर है!इस अवसर पर जिला सयोंजक दुर्गाप्रसाद प्रजापति जिला सचिव साजिद अली, कोर्डिनेटर सुरेंद्र बरखेड़ी,विनय मीना बिछालस चंद्रमोहन मीना जुगल नागर हरीश मीना, नरेश प्रजापति पवन वैष्णव, विष्णु चक्रधारी रामपाल गुर्जर,मनीष महावर हरिप्रकाश मीना, मनीष वर्मा छोटूलाल मेघवाल,राजेन्द्र प्रजापति मनोज मोबिया,मुकेश प्रजापति,भुवनेश गोस्वामी उदयसिंह गुर्जर ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.