नेता जाकिर खान के जन्मदिन पर अस्पताल में बांटे फल और मास्क

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र समेत उप तहसील हरनावदाशाहजी एवं सारथल जाकिर खान बिलेंडी के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम सारथल व हरनावदाशाहजी के अस्पतालों मैं फल व मास्क वितरित किए गए। जिसमें जाकिर खान (बिलेंडी) मंजूर खान, निपेंद्र सिंह पंवार (सारथल) नरोत्तम मालव, अश्विन नागर, मोहित योगी, चेतन मालव, कमल गुर्जर (अमलावदा), सियाराम सुमन (बढ़ाई), प्रदीप गुज्जर(बिलेंडी), रोहित नागर, मनोज योगी, अंकित सुमन, हर्षित विजय, शाहरुख खान, मोहित गुप्ता (नगर अध्यक्ष हरनावदा), केदारजी (हरनावदा), जीशान खान , अरबाज़ ख़ान, बब्बन भाई, अर्पित खंडेलवाल आदि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया वारा छिपाबड़ोद