राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरी की संतुति पर जिला अध्यक्ष प्रद्युमन यादव ने
मो. कामिल को सपा युवजन सभा टांडा नगर के अध्यक्ष पद पर मनोनित किया जिला अध्यक्ष प्रद्युमन यादव बब्लू ने संगठन मजबूत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथो को मजबूत करने का निर्देश दिया वही नगर अध्यक्ष बनने पर गदगद मो. कामिल ने कहा समाजवादी पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को महत्व देती है सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलती है वही मो. कामिल ने ये भी कहा पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
बधाई देने का सिलसिला भी जारी है हामिद हसन अंसारी ने फोन पर वार्ता करते हुए बधाई दिया, अरशद नेहाल अंसारी,मो.सैफ,चंद्रेश यादव,शिव मोहन यादव,प्रमोद मौर्य,क़ाज़ी अबूजर,मो.शाकिब,खुशनूद हक,मो.शोएब,दयानंद चौरसिया,विकास पटेल आदि में बधाई दी।
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.