उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से जनपद रायबरेली की समस्त तहसीलों, विकास खण्डों सहित न्याय पंचायत व जनपद के प्रमुख चौराहों आदि पर एलईडी वैन के माध्यम से कोरोना बचाव व वैक्सीनेशन टीकाकरण प्रचार-प्रसार कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद में टीकाकरण प्रचार होर्डिंग/स्टैंडी में स्थानीय लाभार्थियों के फोटो माउंट कराकर ब्लाक/तहसील/जिला/न्याय पंचायत स्तर, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी आदि स्थानों पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिन्होंने वैक्सीनेशन करवा लिया है अपील होर्डिंग स्थापित करके की जा रही है। होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार एक माह से अधिक समय के लिए किया जायेगा। जनपद में विभिन्न कलेक्ट्रेट, विकास भवन, विभिन्न चौराहों पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ डा0 वीरेन्द्र सिंह आदि जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारी अध्यापिकाए, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया बन्धु, ग्रामीण लोगों आदि के माध्यम से अधिक से अधिक कोविड-19 वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील की जा रही है।
जनपद के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा वैक्सीनेशन करवाते हुए अपील है कि मैंने टीका लगवाया आप भी लगवाए कोरोना को हराएँ जिसे ग्राम लोधवारी के सत्यपाल, दीप तिवारी, श्रवण शुक्ला, दीपक द्विवेदी तथा जनपद के साबिर, श्याम लाल आदि लोगों ने होर्डिंग में देखा कि जिलाधिकारी वैक्सीन लगवाये है। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि डीएम अफसर साहब सब हें अफसर कोरोना टीका लगवाये लिए हैं तब हमपंच काहे पीछे रहें कल हें जाब अस्पताल पूरे घरों व गांव में बताकर सबहिन को टीका लगवाये के लिए कहबे। सुलखियापुर की महिला आशा राही गांव की रूपा आदि ने कलेक्ट्रेट मे कोरोना प्रचार की होर्डिंग को देखा और कहा बहिनी देखा डीएम साहब कोरोना का टीका लगवायें है इस एक पत्रकार द्वारा पूछने पर होर्डिंग को देखकर कैसा पहचाना की डीएम साहब इस पर महिला द्वारा बताया कि डीएम की साहब की फोटो डीएम साहब की फोटो अखबार में रोज देंखे है। हम गांव के है तो का हैं अखबार रोज देखें ताभिन जानिब की डीएम साहब है टीका लगवाते हुए। अब हम सबभिन टीकाकरण करइबे जनपद में कोरोना टीकाकरण करवाकर कोरोना खत्म करवा के मनबे। जनपदवासियों के फोटोज के माध्यम से लोगों को मैने टीका लगवाया आप भी लगवाये कोरोना को हराएं जाने का संदेश होर्डिंग के माध्यम से दिया जा रहा है। जनपद वासियों से अपील है जनपद में चल रहे क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर जो आपके घरों के निकट कोरोना टीकाकरण बूथ हो उस पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक निःशुल्क अवश्य टीका लगवा ले।
रिपोर्टर श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.