उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में टीकाकरण का एक आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे साल से विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि यह 2020 में आई। इसका प्रभाव काफी रहा उन्होंने कहा कई हजार लोग प्रभावित हुए तथा काफी लोगों की मौत हो गई जिसे हम लोगों ने नहीं बचा पाये उन्होंने कहा कि दो सौ से ढाई सौ लोग रोज प्रभावित होने लगे थे उन्होंने कहा कि इसका विकल्प मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हैंड सैनिटाइजर करना आदि इसका उपयोग करें तथा इसके बचने के लिए वैक्सीनेशन कराएं उन्होंने बच्चों से सवाल भी किये कि कौन सी बीमारी है जो वैक्सीनेशन से खत्म होती है कुछ बच्चों ने जवाब दे दिया कि खसरा, पोलियो आदि उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 नाम रखा उन्होंने कोविड 19 के बारे में बताया कि किस प्रकार टीकाकरण से ही ब्यक्ति के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है जिससे कि आपकी शरीर में प्रतिरोधक क्षमता इस वायरस से लड़ सके उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर देश का भार हैं तथा आप लोग कोविड-19 के बारे में जाने तथा आप लोग अपने परिवार के सदस्यों को टीकाकरण के बारे में बताएं तथा प्रोत्साहित करें। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने कहा कि हम इस बीमारी से बचने के लिए, अपनों को कैसे बचाए तथा सब को समझाएं यह आप लोगों पर निर्भर करता है युवा लोगों के ऊपर आने वाले समय में आपके कंधों पर देश का भार होगा। बहुत से लोगों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही है जो गलत है उनके चक्कर में आप न आए। उन्होंने कहा यह जीत का टीकाकरण है। आप बीमारी को जाने उसके बारे में समझाएं उन्होंने कई पुरानी बीमारियों का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र से लेकर 44 वर्ष के मध्य इसके साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है इसके साथ ही आप अपने मित्रों मोहल्लों परिवारों में भी लोगों को जागरूक करके अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं ताकि वैश्विक महामारी से हम आप सबको निजात मिल सके और इस कोविड-19 के चलते पठन-पाठन का जो कार्य बाधित है वह सुचारू रूप से चल सके। तथा वैक्सीनेशन के लिए घबराए न इसमें बढ़-चढ़कर के आप लोग भाग ले। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय कर्वी के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल, संचालक डॉ वंश गोपाल, डॉ सीमा कुमारी, डॉ रामनरेश आदि लोग उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.