गल्ला मंडी कर्वी का राजा बुंदेला ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। गेहूं क्रय केंद्र विपणन शाखा कर्वी और पीसीएफ कर्वी गल्ला मंडी कर्वी का राजा बुंदेला ने निरीक्षण किया । यहां क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया प्रतिदिन 300-300 कुंतल की खरीद हो रही है । नादिन सोसायटी के कुई करौंदी निवासी किसान भैरों प्रसाद और रामपुर बांधी सोसायटी के कौबरा गांव के किसान घनश्याम ने गेहूं खरीद में हो रही लेटलतीफी की शिकायत की । अन्य किसानों ने भी यही दिक्कत बताई l इसपर राजा बुंदेला ने मौके पर मौजूद डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि शासन द्वारा किसानों के गेहूं खरीद के लिए मुख्यमंत्री जी ने 15 जून 2021 से बढ़ाकर 22 जून 2021 कर दिया गया है इसको देखते हुए तत्परता के साथ अधिक से अधिक किसानों का गेहूं क्रय किया जाए तथा डीबीटी के माध्यम से समय से किसानों का भुगतान भी कराया जाए, कहा सरकार किसानों के लिए सैकड़ों योजनाएं चला रही है उन योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

निरीक्षण के दौरान भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य पंकज चौधरी, बुंदेली सेना के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, आश्रय सिंह, बीपी पटेल सहित अन्य बुंदेली सेना के लोग तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट