डीएम ने न्यूनेटल रेस्पिरेटर मशीन का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली 16 जून, 2021 जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जिला महिला चिकित्सालय में नवीन भवन में लगभग 8 लाख रूपये लागत की न्यूनेटल रेस्पिरेटर मशीन की लगवाकर उद्घाटन फीता खोलकर किया। ज्ञात है कि जनपद की चन्दापुर कोठी के समाज सेवी राजा कौशलेन्द्र जी के सहयोग से ल्यूपिन फार्मा कंपनी के अधिशाषी निदेशक सीता राम गुप्ता के सहयोग से जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के सांस आदि सम्बन्धित सुविधाओं के लिए स्थापित की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यूनेटल रेस्पिरेटर मशीन नवजात शिशुओं की सांस आदि स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारियों के लिए एक लाभदायक मशीन है। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में सीएमएस रेनू चैधरी से जानकारी ली तथा महिला चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं का कुशल क्षेम भी पूछा। डीएम ने जिला महिला अस्पताल में एएनसी वार्ड, लेबर रूम आदि के निरीक्षण के साथ ही ओपीडी के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी ली।

इस मौके पर सीएमओं डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह, महिला सीएमएस रेनू चैधरी व पुरूष सीएमएस डाॅ0 एस0एन0 श्रीवास्तव, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डाॅ0 अल्ताफ, अस्पताल मैनेजर मृणालिनी उपाध्याय, डाॅ0 निशा सोनकर, डाॅ0 एम0के0 सिंह, डाॅ0 अशोक गुप्ता, अनूप गुप्ता, शशी बाला सिंह, रवि बाबू, सरोजनी, डाॅ0 बीरबल, डाॅ0 रामसुमेर आदि भी उपस्थित थे।

संवाददाता-श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली