नाले में डूब कर दो युवाओं की मृत्यु होने के बाद जिलाधिकारी से की शिकायत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने जिलाधिकारी से अपनी शिकायत में बताया- नालो के ऊपर लगे ढक्कनओं को सफाई के नाम पर उखाड़ कर फेंक दिया गय l बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा के पास बने हुए नालों को अनेकों शिकायत किए जाने के बाद कुछ पूर्व ढका गया था लेकिन 1 महीने पहले सफाई के नाम पर सभी नालों के ढक्कन को हटा दिया जाएगा उसके बाद, 1 महीने के गुजरने के बाद इन ढक्कनों को किसी ने नालो के ऊपर अपनी जगह पर नहीं रखा न ही इन धड़कनों की कोई खबर ली और कल दिनांक 15 जून 2021 को शाम के समय बारिश होने के कारण नाले में बाइक के साथ तीन युवक बह गए इस घटना में दो युवकों की जान चली गई । ऐसी लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का कष्ट करें साथ ही जितने भी नाले खोले हुए हैं उनको ढकने की व्यवस्था शीघ्र से शीघ्र की जाए जिससे किसी अनहोनी घटना को टाला जा सके अन्यथा ऐसी घटना आगे भी होती रहेगी ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा