भाजपा के जिलाध्यक्ष के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र (पी॰एच॰सी॰) करंजाकला का निरीक्षण किए राजकेशर पाल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पी॰एच॰सी॰) करंजाकला, सिद्दिकपूर का मण्डल अध्यक्ष करंजाकला राजकेशर पाल के नेतृत्व में निरीक्षण किया, निरक्षण में वैक्सीन की उपलब्धता, COVID19 किट, बैठने की उचित व्यवस्था, वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर, COVID19 टेस्टिंग किट, शुगर, टी॰बी॰ टेस्टिंग लैब आदि मूलभूत सुविधा अच्छी तरह काम कर रहे हैं। केंद्र पर मरीज़ों के लिए दो एम्बुलेंस 102,108 और एक वाहन मेडिकल स्टाफ़ के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। केंद्र अधीक्षक डाक्टर विशाल यादव जी ने बताया की इस केंद्र से पाँच टीमें वैक्सिनेशन के लिये अलग से PHC पर लगाई गई हैं और तीन टीमें गाँवों में अलग अलग गाँवों में घर घर जा कर लोगों को वैक्सीन लगा रही हैं। उन्होंने बताया कि हमारे केंद्र पर वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। आगामी 21 जून से 18 वर्ष के ऊपर सभी का हमारे केंद्र पर वैक्सिनेशन शुरू हो जाएगा। तुरंत यही पर पंजीकरण किया जाएगा और वैक्सीन लगाई जाएगी, पूर्व पंजीकरण कराने की कोई आवश्यकता नही हैं। हमने सभी गाँवों वैक्सिंनेशन के प्रोत्साहन के आशा कार्यकर्ता, एनम की टीमें बनाया हैं जो गाँवों में जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उक्त अवसर पर जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, मण्डल उपाध्यक्ष शुभम सिंह, मण्डल महामंत्री प्रशान्त सिंह दीपक आदि उपस्थित रहें।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर