तालाब के किनारे मिली बालिका की लाश, गला दबा कर हत्या की आशंका मामले की जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी (किल्हापुर) गांव में बुधवार को तड़के उस समय सनसनी मच गई जब तालाब के किनारे एक बालिका की लाश मिली। बालिका के गले पर चोट के निशान से प्राथमिक तौर पर गला दबा कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताते है कि प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बलदुराम का पूरा निवासी एक बंजारा मैना का परिवार अपने परिवार के साथ तरहठी (किल्हापुर) के पंचायत भवन मे विगत काफी समय से डेरा डालकर रहता है। रात मे सात वर्षीय बिफ्फन पुत्री मैना परिजनों के साथ भोजन करके सो गई। बालिका के पिता के अनुसार सुबह करीब छः बजे जब उनकी आंख खुली तो बिफ्फन अपने बिस्तर पर नही थी। इसकी जानकारी होने पर घर के सभी सदस्य भी उठ गए । गांव के अन्य लोगो के साथ परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो घर से तकरीबन डेढ़ दो सौ मीटर दूर एक तालाब के किनारे बिफ्फन की लाश मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। बालिका के गले पर चोट के निशान मिलने से प्राथमिक तौर पर गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने थानाध्यक्ष भैया एस पी सिंह को दी। सूचना पाते ही अबिलंब मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर परिजनों से घटना की पूरी जानकारी लेने के पश्चात् लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सीओ अतर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी पहुंचे और घटना की विस्तार से जानकारी लिया। घटना के सम्बंध में पूछने पर एसओ मुंगराबादशाहपुर भैया एस पी सिंह ने बताया कि गले पर चोट के निशान मिलने से प्रथमदृष्ट्या गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। रेप की आशंका के सवाल पर एसओ भैया एस पी सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच हर पहलू को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। लेकिन घटना की सही जानकारी तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर