विद्या भारती ई-योग शिविर का किया गया विधिवत शुभारंभ

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद बारां विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के तत्वावधान में पंच दिवसीय ई-योग शिविर “आओ चले सेहत से सफलता की ओर…” का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उद्घाटन सत्र द्वारा शुभारंभ किया गया । विद्या भारती जिला योग शिक्षा प्रमुख सत्यनारायण पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांत के निर्देशानुसार आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिले के विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य, योगाचार्यो ,आचार्यों, अभिभावकों व भैया बहिनों को स्वस्थ रखने व दिनचर्या सुव्यवस्थित करने हेतु विद्या भारती योग परिवार द्वारा प्रतिदिन जूम ऐप के माध्यम से प्रातः 6 :20 बजे से क्रियात्मक सत्र में आसन प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है । योग शिविर के उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योगाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी निवर्तमान क्षेत्र योग प्रमुख मध्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न जीवन उपयोगी आसन वह प्राणायाम का सरल व प्रभावी अभ्यास करवाया गया तथा उनके होने वाले लाभों की जानकारी दी । ऑनलाइन ई-योग शिविर में विद्या भारती योग परिवार द्वारा उत्साह से भाग लिया गया।कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि राजेंद्र कुमार शर्मा क्षेत्रीय योग शिक्षा प्रमुख राजस्थान क्षेत्र द्वारा सभी को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित दिनचर्या अपनाकर योग प्रोटोकॉल अनुसार योग करने की सलाह दी तथा करो योग रहो निरोग का संकल्प दिलाया। इस दौरान वर्चुअल प्लेटफार्म पर विद्या भारती बारां जिले के बारां संकुल योग शिक्षा प्रमुख सुनील सेन, छबड़ा योग संकुल प्रमुख सुरेश सेन व सीसवाली योग शिक्षा संकुल प्रमुख शंभू पालीवाल द्वारा अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का दायित्व दिया गया ।21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल माध्यम से विशाल कार्यक्रम की योजना बनाई गई । आभार व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। यह जानकारी विद्या भारती प्रचार विभाग द्वारा दी गई।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद