अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चित्रकूट एवं समस्त थाना/चौकी में पुलिसकर्मियों द्वारा किया योगा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में पुलिस लाइन चित्रकूट में योग कार्यशाला का आयोजन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग शिक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी योग विभाग जे0आर0डी0विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं उनके सहयोगी साथी महेन्द्र के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणो एवं रिक्रूट आरक्षियों ने योगा किया । योग शिक्षक जी द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत रखते हुए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योगासन सिखाये गए, जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके । इस अवसर पर शीतला प्रसाद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स, एस0पी0 सोनकर क्षेत्राधिकारी राजापुर, सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक, आर0के0 सिंह प्रभारी यू0पी0 112, निरीक्षक के0के0 मिश्रा प्रभारी सोशल मीडिया सेल, प्रभारी आर0टी0सी0 एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना/चौकी में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा योगा किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट