उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 गोपालचन्द्र कनौजिया तथा उनकी टीम द्वारा TVS मोपेड XL-100 चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले 02 किशोर अपचारियों को TVS मोपेड XL-100 के साथ गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया । आपको बतादे कि 24 मई को फूलचन्द्र पुत्र मथुराप्रसाद निवासी कस्बा मऊ द्वारा सूचना दी गयी कि दिनाँक-20-21-.05.2021 की रात्रि को उसके दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 5000/- रूपये एवं 01 अदद TVS मोपेड XL-100 नं0 up96 e 9781 चोरी कर ली गयी है । इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 88/2021 दारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरि0उ0नि0 के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मुखबिर की सूचना पर बाल अपचारी (1) सन्तलाल उर्फ छोटू केवट पुत्र देवनिहा केवट (2) शिवबरन उर्फ बन्ना पुत्र बृजमोहन केवट निवासीगण ग्राम बौसड़ा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को चोरी की गयी TVS मोपेड XL-100 के साथ पकड़ लिया गया । पूछने पर बताए कि हमने उक्त मोपेड को लगभग 01 माह पूर्व कस्बा मऊ से चुराए थे जिसको छिपाकर यमुना नदी के किनारे नाले में रखे थे जिसको आज बेचने हेतु ले जा रहे थे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.