पीआरवी कर्मियो ने लावारिश स्थिति में पड़े बैग को बैग मालिक के घर जाकर किया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) यूपी 112 जनपद चित्रकूट जनपद चित्रकूट पीआरवी 4412 थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत 21 जून को समय 13:35 बजे इवेंट संख्या 6716 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बलदाऊ मंदिर के पास कसहाई रोड कर्वी ऑटो से बैग गिर गया है, लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ा है।

कृत कार्यवाही इस सूचना पर पीआरवी अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर कॉलर ने पीआरवी कर्मियों को बताया कि यह बैग जो सड़क किनारे पड़ा है कुछ देर पहले एक ऑटो से गिरा है पीआरबी कर्मियों द्वारा तत्काल बैग के आस-पास लगी भीड़ को वहां से दूर हटाया एवं आसपास के लोगों से जानकारी की कि यह बैग किसका है किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई तत्पश्चात पीआरवी कर्मियों ने सावधानीपूर्वक बैग को खोलकर देखा तो उसमें 16400₹ , कुछ कपड़े व आधार कार्ड पड़ा हुआ था आधार कार्ड की सहायता से उसमें अंकित पते पर जाया गया तो जानकारी हुई कि सीताराम पुत्र लल्लूराम प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी कर्वी माफी थाना कोतवाली कर्वी ऑटो से रगोली जा रहे थे तभी रास्ते में उनका बैग गिर गया काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली । पीआरवी कर्मियों द्वारा सकुशल उनका बैग व 16400₹ सौंपे गए जिसको पाकर उन्होंने up 112 और पुलिसकर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अपना खोया हुआ बैग व पैसे पाकर खुश हो गए।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट